पुलिस ने बस को लिया हिरासत में ,चालक फरार
बिलरियांगज/आजमगढ़। बिलरियांगज थाना क्षेत्र के जैगहा बाजार के पास मंगलवार की सुबह सात बजे अपनी मौसी को बाइक पर बैठा कर जनपद की तरफ आ रहा था कि एक प्राईवेट बस की चपेट में आने से दोनो की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक मौके से फारार हो गया पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के जमीनचन्दा गांव निवासी मृतक सतोंष 22 पुत्र भोला पासवान मंगलवार को अपनी मौसी कमलावती 40 पत्नी अमरजीत यादव को घर छोडने के लिए बाइक से जनपद की तरफ आ रहा था कि जैसे ही जैगहा के पास पहुंचा ही था कि एक प्राईवेट बस की चपेट में आने से दोनो की मौके मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिलरियागंज थानाध्यक्ष रूपेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गई। थानाध्यक्ष बिलरियागंज रूपेश सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है जाचं पड़ताल की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment