आज़मगढ़ 29 अप्रैल 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्ष 2016-17 के जिला योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बताया कि शासन द्वारा राज्य के संसाधन से 58677.00 लाख परिव्यय उपलब्घ कराया गया है जो वित्तीय वर्ष 2015-16 के परिव्यय रू0 58547.00 लाख से 130.00 लाख अधिक है। उन्होने बताया कि वर्ष 2016-17 में केन्द्रांश एवं राज्यांश दोनों को सम्मिलित करके परिव्यय निर्धारण किया गया है। उन्होने कहा कि उपलब्ध परिव्यय की सीमा के अन्तर्गत विभागों की कार्य योजनाएं बनायी गयी है। निर्धारित परिव्यय के अन्तर्गत पूंजीगत परिव्यय रू0 47188.60 लाख एवं एनसीपी के अन्तर्गत रू0 3053.57 लाख परिव्यय रखा गया है।
जिलाधिकारी ने विभाग वार जो कार्य योजनाएं बनायी गयी है उनकी समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान मुख्य विभागों को उनकी कार्ययोजना के अनुसार परिव्यय उपलब्ध कराया गया है, जिसमें लघु सीमान्त कृषकों को उत्पादन बढ़ाने में सहायता के लिए निःशुल्क बोरिंग हेतु रू0 560.00 लाख, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम हेतु रू0 11350.00 लाख, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत समग्र ग्रामों में सीसी रोड/के0सी0 ड्रेन निर्माण एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु रू0 1765.50 लाख, सड़क एवं पूल हेतु रू0 12493.78 लाख, सर्व शिक्षा अभियान हेतु रू9 3819.50 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा हेतु रू0 2934.12 लाख, परिवार कल्याण हेतु रू0 235.60 लाख, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा हेतु रू0 830.00 लाख, नगरीय पेयजल सम्पूर्ति हेतु रू0 2069.34 लाख, ग्रामीण पेयजल सम्पूर्ति हेतु रू0 3294.16 लाख, स्वच्छ शौचालय निर्माण हेतु रू0 8683.06 लाख, लोहिया आवास हेतु रू0 2153.30 लाख, समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था, पारिवारिक लाभ योजना, समाजवादी पेंशन हेतु रू0 4426.52 लाख, विभगीय कार्य योजना के अनुसार परिव्यय उपलब्ध काराया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि जिला योजना की आगामी बैठक में सभी अधिकारी अपनी कार्ययोजना के सम्बन्ध में पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अर्चना सिंह, परियोजना निदेशक एस.के. पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा पी.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव, अधि0 अभियन्ता जल निगम एस.के. सिंह यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वी.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे, अधि0 अभि0 पीडब्लूडी, विद्युत तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment