आजमगढ़ : शासन के निर्देशानुसार नव निर्वाचित प्रधानों का 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे हर्रा की चुंगी स्थित आइटीेआइ मैदान में एक दिवसीय परिचयात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत संचालन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कार्यशाला में नव निर्वाचित प्रधानों को पंचायत राज अधिनियम/नियमावली से संबंधित प्रावधानों से परिचित कराया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से ग्राम सभा/ग्राम पंचायतों की बैठक का आयोजन, पंचायत के कार्य, ग्राम प्रधान के दायित्व, पंचायतों के आय के स्त्रोत, बजट, योजना निर्माण, प्रधानों के अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि कार्यक्रम में मंत्री, विधायक के अलावा जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment