आजमगढ़ : परिवार की दयनीय माली हालत को सुधारने की सोच विगत छह वर्ष पूर्व खाड़ी देश कमाने गए व्यक्ति का अब सुराग नहीं लग रहा। घर के कमाऊ सदस्य का लापता हो जाना पूरे परिवार के लिए ¨चता का सबब बना हुआ है। लापता व्यक्ति के भाई ने इस संबंध में सउदी अरब में कार्यरत भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त को पत्र भेज भाई की तलाश हेतु गुहार लगाया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के सीहीं ग्राम निवासी रामप्यारे ने भारतीय दूतावास को पत्र भेजकर उन्हें अवगत कराया है कि विगत दस मार्च 2009 को उसका भाई श्याम प्यारे सउदी अरब के हायल शहर में काम करने गया था। इसी बीच उसकी हालत बिगड़ी और दिसंबर 2013 में सउदी अरब की पुलिस ने श्याम प्यारे को जेद्दा के अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। उसी के बाद से श्याम प्यारे का परिजनों व रिश्तेदारों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसके लापता हो जाने से पूरा परिवार परेशान हाल है। परिवार के लोग आज भी उसकी बाट जोह रहे हैं। ऐसे में रामप्यारे ने भाई की तलाश हेतु सउदी अरब के भारतीय दूतावास को पत्र भेज गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment