लालगंज ( आजमगढ )। स्थानीय नगर पंचायत कटघर लालगंज में डीजीपी के निर्देश पर 4 मार्च तक चलने वाले जनता व पुलिस के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने के उददेश्य से एसआई चैकी प्रभारी लालगंज रमेश यादव के नेतृत्व से क्षेत्र पंचायत कार्यालय लालगंज से पैदल चलकर तहसील के आस पास रोडवेज, भीरा चैक, गोला बाजार, खरखशी बाबा, मसीरपुर मोढ़, सहित विभिन्न स्थानों के अलावा नगर पंचायत कटघर लालगंज के वार्ड संत कबीर नगर, लालगंज उत्तरी, आर्य नगर, लालगंज दक्षिणी सहित सभी 11 वार्ड में भी कई पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण किया और जगह जगह व्यापारियों से संपर्क भी किया इसके अलावा संदिग्ध दो पहिया वाहन एवं चालकों की गहन जांच पडताल की गयी भ्रमण के दौरान एसआई रामप्रवेश यादव, रामनक्षत्र यादव, अभयचन्द जयप्रकाश यादव, राजेश यादव, सहित लोग रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment