.

होंडा होर्नेट बाइक बनी आकर्षण का केंद्र, हुई लॉन्चिंग

नगर के पहाड़पुर, स्थित ‘आजमगढ़ होण्डा’ शोरूम में होण्डा की ‘‘होण्डा सी.बी. हारनेट 160 की लान्चिंग प्रमुख व्यवसायी श्री गिरिराज सरनदास अग्रवाल के हाथो किया गया। इस मौके पर होण्डा कम्पनी के एरिया सर्विस मैनेजर श्री नवनित कुमार ने बताया की भारत की पहली मोटर साइकिल है जो कि बी.एस.4 मानक को पूर्ण करती है। इसमें प्रदुषण के रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है उन्होनें बताया की इसमें 162 सी.सी. का दमदार इंजन लगा है। जो 14.76 एन.एम. का 6500 आर.पी.एम. पर टार्क मिलता है इसमें पिछला टायर चैड़ा लाया गया है। जिससे मोटर साइकिल सड़क पर पकड़ कर चलती है इस मौके पर आजमगढ़ होण्डा के डायरेक्टर श्री मोहीउद्दीन व मो0 फैसल ने इस मोटर साइकिल की लाचिंग पर 6 ग्राहकों को गाड़ी की चाभी दिया और इस लाचिंग में आये सभी लोगो का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मो0 असफर, मंजर मंसूर, जाहिद मास्टर, आफाक, आमिर, पप्पू भाई व शिब्ली एकेडमी के मौलाना उमैर साहब एवं शहर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment