.

.
.

बिलरियागंज हत्याकांड : हत्यारोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीमवर बाजार से रविवार को हुई गिरफ्तारी 


आजमगढ़. प्रेमिका बन पुत्री के नाम से फोन कर मुदस्सिर को घर बुलाकर पति के साथ मिलकर नृसंश हत्या करने वाली महिला को रविवार की शाम पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ प्यार के चक्कर में जान गवाने वाले मुदस्सिर की निर्ममतापूर्वक की गई हत्या को लेकर आज भी चर्चाओं का बाजार गरम है। गौरतलब है कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर ग्राम निवासी मु. आजम का 22 वर्षीय पुत्र मुदस्सिर को शनिवार की रात बिलरियागंज कस्बा स्थित अयूब नगर वार्ड निवासी उसकी प्रेमिका की मां काफिया ने फोन पर बेटी की आवाज में बात कर मुदस्सिर को यह कहकर घर बुलाया कि आज घर पर माता-पिता नहीं हैं। प्यार में पागल मुदस्सिर आवाज नहीं पहचान सका और अपने किसी मित्र के साथ घर से बहाना बनाकर प्रेमिका से मिलने चल दिया। मृतक जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो वहां मिली उसकी मां काफिया ने प्यार से उसे बैठाया और बात करने लगी। किसी अनहोनी से अनजान मुदस्सिर प्रेमिका की मां से अपनत्व दिखाते हुए बात करने लगा। इसी बीच घर में मौजूद प्रेमिका के पिता व सैलून संचालक मु. ईशा ने पीछे से मुदस्सिर के सिर पर घातक प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए जो रास्ता तलाशा वह काफी लोमहर्षक रहा। पहले तो आरोपी मु. ईशा खां ने शव को निपटाने के लिए किसी कसाई से बात की लेकिन उसके इनकार कर दिए जाने पर ईशा खां ने शव को ठिकाने लगाने के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार किया। घर आने वाले मेहमानों के लिए बिरयानी बनाने की बात गढ़कर उसने टेंट हाउस से भगोना और गैस चूल्हा लिया। इसके बाद मृतक को सिर के बल उल्टा टांगकर शव को उबालने का प्रयास किया। इसी बीच घर से उठ रही दुर्गंध के कारण आस-पास के लोगों का ध्यान उस ओर गया और घटना का खुलासा हो गया। निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ना लाजिमी था। पुलिस ने ईशा खां व उसकी दो पुत्रियों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की अभिरक्षा में रह रही दोनों पुत्रियां अभी भी महिला थाने में रखी गई हैं।
घटना के बाद से फरार काफिया को पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। वहीं एसओ बिलरियागंज रुपेश कुमार सिंह का कहना है की घटना में छात्रा के माता-पिता ही शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हां, पुलिस को मृतक के उस सहयोगी की तलाश है जिसकी बाइक से मुदस्सिर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। उसका सुराग लगने पर हो सकता है कि मामले में कुछ और बात सामने आए।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment