मिर्गी रोग से ग्रसित बताया जा रहा है मृतक
![]() |
रोते-बिलखते मृतक की पत्नी |
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव की दलित बस्ती के पास स्थित पोखरी में डूब जाने से सोमवार की सुबह 65 वर्षीय वृद्ध मजदूर की मौत हो गई। क्षेत्र के कोरौली बुजुर्ग ग्राम निवासी हरिलाल (65) क्षेत्र के शेरवां गांव में सुबह मजदूरी करने गया था। गांव से बाहर स्थित दलित बस्ती के समीप शौच महसूस होने पर वह पोखरी की ओर चला गया। शौच के बाद वह पोखरी की ओर पानी छूने गया तभी वह गहरे पानी में समा गया। इस बात की जानकारी काफी देर बाद लोगों को हुई। शव को पानी से बाहर निकाला गया। मजदूर के मौत की खबर पाकर रोते-बिलखते उसकी पत्नी गांव वालों के साथ मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मिर्गी रोग से ग्रसित था। मृतक के तीन पुत्री विवाहित बताई गई है
Blogger Comment
Facebook Comment