लाश को बड़े भगोने में डाल कर उसे उबाला जा रहा था
आजमगढ़ : 27 फरवरी: जिले के बिलरियागंज थाने के नसीरपुर गावँ के निवासी मोदस्सिर पुत्र आज़म (20) का शव आज बिलरियागंज कस्बे के ईशा पुत्र सगीर के घर से पुलिस ने बरामद किया। सनसनीखेज बात यह है की युवक की हत्या के बाद शव पहचान छुपाने के प्रयास में रोंगटे खड़े कर देने वाला तरीका अपनाया जा रहा था। पहले तो लाश को जलाने की कोशिश की गयी फिर मृतक की लाश सर के बल एक बड़े भगोने में डाल कर उसे उबाला जा रहा था। पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडर लगा भगोना भी बरामद किया है। गौरतलब है की मृत युवक कल से ही लापता था और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रपंच का है और मामला खुलने के बाद बहाने से उसे घर बुलवा कर हत्या कर दी गयी। इस लोमहर्षक कांड की खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी थी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment