आजमगढ़: शुक्रवार को स्थानीय सुखदेव पहलवानसपोर्ट स्टेडियम के बैडमिंटन हाल मे डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब आज़मगढ़ के तत्वावधान मेंआयोजित डा० जी सी सिंह मेमोरियल इन्टर स्कूल टीम वव्यक्तिगत चैम्पियनशिप का शुभारंभ समाजवादी पार्टी केज़िला अध्यक्ष माननीय हवलदार यादव ने सटल उछाल करकिया,इससे पहले टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह एंव एथलेटिक संघ के सचिव एस के सत्येन व बैडमिंटन क्लब के सचिव शक्ति शर्मा नेमाल्यार्पण कर के किया,स्वागत समारोह के बाद दो स्कूलोंके बीच खेले जा रहे रोमांचक मैचो का आनन्द अतिथियों नेलिया।
मुख्य अतिथि महोदय डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब के सदस्योंके समर्पण को देख और डा० स्वस्ति सिंह एंव प्रवीण सिंह केआग्रह पर कि डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब को आयोजन के लिए एक तीन कोर्ट का नया बैडमिंटन हाल जल्द से जल्द बनवानेका प्रयास किया जायेगा।
आज के टीम चैम्पियनशिप का मैच आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल,आनन्द मेमोरियल स्कूल सहित मुबारक पुर ,मोहमदाबादसहित शहर ग्रामीण क्षेत्र के तमाम स्कूल का प्रवेश हुआ है । जैसा कि टूर्नामेंट की प्रायोजक डा० स्वस्ति सिंह ने कहा कि बैडमिंटन क्लब के सदस्यों के प्रयास से अन्तर राष्ट्रीय स्तर तक यहाँ के खिलाड़ी अपना कौशल दिखा रहे है । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्रप्रताप सिंह,सचिव शक्ति शर्मा,एहशन ख्वाजा,मोंशाहिद,फैजान अहमद,द्वारिका पान्डे,प्रभाकर,अभिषेकराय,निलू सिंह,डा० स्वस्ति सिंह,डा० ए के सिंह,प्रवीणदिक्षित,प्रवीण सिह,नन्द कुमार,मंगल प्रसाद,जाहिद खां ,इन्दूअग्रवाल ,नवल कुमार,अबुलैश खान ,परवेज़ अहमद,देवेन्द्रसिंह,हर्ष वरनवाल,मुखराम यादव,हरिराम यादव,हकीमबेग,सहित नगर के वरिष्ठ एंव गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment