आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री और समाजसेवी शबाना आज़मी ने आजमगढ़ जनपद में विश्विद्यालय की मांग को जायज ठहराते हुए कहा की और मै सरकार से इस के लिए मांग भी करती हु। शबाना अपने गृह जनपद के दीवानी न्यायलय में जमीन से सम्बंधित एक मामले में आई थी। उन्होंने कहा की कैफ़ी साहब भी सोचते थे की सही मायने में देश की प्रगति गावो के माध्यम से ही हो सकती है जहाँ 80 प्रतिशत आबादी रहती है और उनका भी सोचना है की महिला को केंद्र बिंदु बना कर गावों का विकास किया जाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर उन्होंने मेजवा वेलफेयर सोसाइटी की उपलब्धियों को भी गिनाया। भाजपा सांसद हेमा मालिनी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा काम कीमत पर जमीन उपलब्ध करने के प्रश्न पर शबाना ने कहा की हेमा जी 20 वर्षों से यह मांग कर रही थी और ये जमीन उन्होंने डांस स्कूल खोलने के लिए लिया है कोई निजी इस्तेमाल के लिए नहीं। उन्होंने इस काम के लिए सरकार और हेमा मालिनी को बधाई भी दी। शबाना ने आजमगढ़ में फॉरेंसिक लेबोरेटरी की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा की अगर यह लेबोरेटरी बनेगी तो उन्हें बहुत ख़ुशी। शबाना ने अपने चिर परिचित अंदाज में लड़कियों को आगे बढ़ाने की वकालत की। .
Blogger Comment
Facebook Comment