मऊ : जनपद व कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास व लूट सहित संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले बलिया के शातिर अपराधी देवव्रत मसीह उर्फ डीएम को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल, ¨जदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शातिर बदमाश ने कई राज उगले। कार्यालय में पुलिस अधीक्षक एसपी उपाध्याय ने बताया कि 28 जनवरी की शाम हलधरपुर थाना क्षेत्र के तलरवां मोड़ के पास लूट की योजना बनाते हुए थाना हलधरपुर, मुहम्मदाबाद एवं स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से देवव्रत मसीह व अजयकांत उर्फ गोरख मौर्या को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एसपी बताया कि दो जनवरी को इसी ने हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा में अपने साथी विनीत यादव के साथ कचहरी से लौट रहे बब्बन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस हत्या की रतनपुरा निवासी अनुप गुप्ता ने तीन लाख रुपये में सुपारी दी थी। इसके साथ ही गोरखपुर, बलिया, मऊ, देवरिया आदि जिलों में डीएम ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि 2014 में जिला कारागार से जमानत पर छूटने के बाद देवव्रत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment