वर्कआउट न कर पाने व् शिथिलता के चलते नपे मेहनगर थाना प्रभारी
आजमगढ़ के मेंहनगर थाना के कटहन में आरके पब्लिक स्कूल में तीन दिन पूर्व कक्षा एक के छात्र किशन की विद्यालय के पीछे गले में छूरा घोंप कर हत्या के मामले में पुलिस पर कक्षा चार के छात्र को ही आरोपी बनाने के प्रयास करने का आरोप लग रहा था । आज भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी व प्रमुख सचिव के समक्ष छात्र व उसके माता पिता ने मीडिया के सामने ही अपनी व्यथा रखी । इस दौरान बालक शिवम व उसके परिजन पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर फंसाने के प्रयास का आरोप लगाए। डीजीपी ने भरोसा दिलाया था कि सही कार्रवाई होगी इसके लिए आश्वस्त रहें। देर शाम पुलिस कप्तान ने अपने स्तर से जांच कर मेहनगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। थाना पुलिस पर सही तरीके से वर्कआउट न करने का मामला समझ में आया और आखिर उच्चाधिकारियों की गाज गिर ई गयी। सम्बंधित घटना पर नजर डाले तो आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटहन गाँव में राम कुंवर इंटर कॉलेज में सात वर्षीय कृष्णा यादव कक्षा एक का छात्र था , 27 जनवरी की सुबह स्कूल की बस से कृष्णा स्कूल में आ गया था। कुछ देर बाद ही कृष्णा व् शिवम परिसर में पीछे की तरफ गए। बताया जा रहा वहाँ दो युवक थे जिन्होंने कृष्णा को पकड़ा और छूरा से वार करने लगे। शिवम किसी तरह से भागा। शिवम चिल्लाते हुए स्कूल में गया । जबतक अन्य लोग आ पाते हमलावर कृष्णा की ह्त्या कर छूरा गले में ही छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पर परिजन आननफानन में पहुंचे। परिजनों के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस की नज़र में पूरे मामले में पुलिस के संदेह के घेरे में शिवम ही आ रहा था । पर आज डी जी पी के सामने शिवम का पेश होना टर्निंग पॉइंट बन गया और उनके निर्देश पर पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा ने अपने स्तर से तहकीकात कर मेहनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
आजमगढ़ के मेंहनगर थाना के कटहन में आरके पब्लिक स्कूल में तीन दिन पूर्व कक्षा एक के छात्र किशन की विद्यालय के पीछे गले में छूरा घोंप कर हत्या के मामले में पुलिस पर कक्षा चार के छात्र को ही आरोपी बनाने के प्रयास करने का आरोप लग रहा था । आज भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी व प्रमुख सचिव के समक्ष छात्र व उसके माता पिता ने मीडिया के सामने ही अपनी व्यथा रखी । इस दौरान बालक शिवम व उसके परिजन पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर फंसाने के प्रयास का आरोप लगाए। डीजीपी ने भरोसा दिलाया था कि सही कार्रवाई होगी इसके लिए आश्वस्त रहें। देर शाम पुलिस कप्तान ने अपने स्तर से जांच कर मेहनगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। थाना पुलिस पर सही तरीके से वर्कआउट न करने का मामला समझ में आया और आखिर उच्चाधिकारियों की गाज गिर ई गयी। सम्बंधित घटना पर नजर डाले तो आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटहन गाँव में राम कुंवर इंटर कॉलेज में सात वर्षीय कृष्णा यादव कक्षा एक का छात्र था , 27 जनवरी की सुबह स्कूल की बस से कृष्णा स्कूल में आ गया था। कुछ देर बाद ही कृष्णा व् शिवम परिसर में पीछे की तरफ गए। बताया जा रहा वहाँ दो युवक थे जिन्होंने कृष्णा को पकड़ा और छूरा से वार करने लगे। शिवम किसी तरह से भागा। शिवम चिल्लाते हुए स्कूल में गया । जबतक अन्य लोग आ पाते हमलावर कृष्णा की ह्त्या कर छूरा गले में ही छोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना पर परिजन आननफानन में पहुंचे। परिजनों के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस की नज़र में पूरे मामले में पुलिस के संदेह के घेरे में शिवम ही आ रहा था । पर आज डी जी पी के सामने शिवम का पेश होना टर्निंग पॉइंट बन गया और उनके निर्देश पर पुलिस कप्तान दयानंद मिश्रा ने अपने स्तर से तहकीकात कर मेहनगर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment