आजमगढ़। वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने व्यापारियों के मान-सम्मान को बनाए रखने की सपा की प्रतिबद्धता को दोहराया। कहा कि व्यापारियों के साथ किसी तरह की उत्पीड़न सपा बर्दाश्त नहीं करेगी। कहीं किसी अधिकारियों द्वारा उनके उत्पीड़न या दबाव की शिकायत मिली तो खैर नहीं। वह शनिवार को मुबारकपुर नगर के रामलीला मैदान में समाजवादी व्यापार सभा नगर कमेटी मुबारकपुर के तत्वाधान में आयोजित समाजवादी व्यापार सभा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वनमंत्री ने दावा किया कि मैं तीस सालों से विधानसभा में हूं और देख रहा हूं कि सपा सरकार ने जितना विकास कार्य किया है अबतक किसी भी सरकार ने नहीं किया। बताया कि सपा सरकार किसी वर्ग जाति के लोगों को विकास से जोड़ने से पीछे नहीं रही। व्यापारी रहे हों, बुनकर, किसान, मजदूर या नौकरी पेशे से जुड़े लोग उनके हक के लिए हमेशा सरकार प्रयासरत रही है। वादा किया कि आप लोेगों के छह सूत्री मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर शीघ्र ही इसका निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को यह भी विश्वास दिलाया कि कभी भी सपा शासन में उनका उत्पीड़न नहीं होगा। कहा कि व्यापारियों के साथ सेम्पलिंग के नाम पर धन उगाही या उत्पीडन करने वाले अधिकारियों को कत्तई नही बख्शा जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में जितान विकास कार्य हुआ है वह किसी भी सरकार में नहीं हुआ है। चाहे वह वर्षों से बन्द चीनी मिल हो, चाहे मुबारकपुर के व्यापारियों के आवागमन की समस्या रही हो, या बनारसी साडि़यों के कारोबार के उत्थान के लिए विपणन केन्द्र। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी युनुस व संचालन शाहिद फारुकी एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के संयोजक नईम अहमद एराकी व नगर अध्यक्ष व्यापार सभा गुलाम सरवर ने आभार जताया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी व्यापार सभा आजमगढ़ नवारुन,चटर्जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबाष सिंह समेदा, शिशुपाल सिंह, सोनू सिंह, सुलैमान रायनी, मनोज जायसवाल आदि उपस्थित थे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वनमंत्री ने दावा किया कि मैं तीस सालों से विधानसभा में हूं और देख रहा हूं कि सपा सरकार ने जितना विकास कार्य किया है अबतक किसी भी सरकार ने नहीं किया। बताया कि सपा सरकार किसी वर्ग जाति के लोगों को विकास से जोड़ने से पीछे नहीं रही। व्यापारी रहे हों, बुनकर, किसान, मजदूर या नौकरी पेशे से जुड़े लोग उनके हक के लिए हमेशा सरकार प्रयासरत रही है। वादा किया कि आप लोेगों के छह सूत्री मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर शीघ्र ही इसका निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को यह भी विश्वास दिलाया कि कभी भी सपा शासन में उनका उत्पीड़न नहीं होगा। कहा कि व्यापारियों के साथ सेम्पलिंग के नाम पर धन उगाही या उत्पीडन करने वाले अधिकारियों को कत्तई नही बख्शा जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में जितान विकास कार्य हुआ है वह किसी भी सरकार में नहीं हुआ है। चाहे वह वर्षों से बन्द चीनी मिल हो, चाहे मुबारकपुर के व्यापारियों के आवागमन की समस्या रही हो, या बनारसी साडि़यों के कारोबार के उत्थान के लिए विपणन केन्द्र। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी युनुस व संचालन शाहिद फारुकी एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के संयोजक नईम अहमद एराकी व नगर अध्यक्ष व्यापार सभा गुलाम सरवर ने आभार जताया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी व्यापार सभा आजमगढ़ नवारुन,चटर्जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुबाष सिंह समेदा, शिशुपाल सिंह, सोनू सिंह, सुलैमान रायनी, मनोज जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment