आज़मगढ़: जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा शहर को स्वाच्छ, सुन्दर बनाने, जाम के झाम से मुक्ति दिनाने के लिए शहर के सबसे महत्वपूर्ण पहाड़पुर तिराहा को सबसे सुन्दर तिराहा बनाने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। उन्होने अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ चैराहो को अच्छा बनाना सुनिश्चित करंे। उन्होने अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि तिराहे के चैड़ीकरण, सौन्र्दीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में व्यवधान डालने वाले विद्युत पोलों को तथा छोटे और बड़े ट्रान्सफार्मर को बीच से हटाकर किनारे सिफ्ट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने डीएफओग को निर्देशित किया कि जल्दी से जल्दी मजदूरों का लगाकर पेड़ों को काटना सनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों का निर्देशित किया कि यह तिराहा जनपद का महत्वपूर्ण तिराहा है। इसको बहुत ही सुन्दर बनाया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को दो-तीन दिन के अन्दर हटाना सुनिश्चित करंे। उन्होने सभी दुकानदारांे से कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने में सभी का सहायोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि यह मण्डल मुख्यालय के हिसाब से स्वच्छ और सुन्दर बनाया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रसाशन आशुतोष कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, कोतवाल ईसा खाॅ, अधि0 अधिकारी नगरपालिका ओमप्रकाश, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी अमिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ताा विद्युत एसके पाण्डेय, समाजसेवी अभिषेक जायसवाल उर्फ दीनू जायसवाल उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment